बेलाउर में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दो युवकों के बीच आपसी विवाद के बाद हुई घटना
उदवंतनगर
. सोमवार को थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दो युवकों के बीच आपसी विवाद में एक ने दूसरे पर गोली चला दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली युवक की जांघ में लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. जख्मी युवक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी लक्ष्मण रवानी का पुत्र युवराज बताया जाता है. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि बेलाउर गांव में दोपहर में दो युवक आपस में भिड़ गये, दोनों के बीच तकरार बढ़ी. इसी बीच एक ने दूसरे पर गोली चला दी. गोली युवक की जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को वर्चस्व और गुटीय लड़ाई से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस मामले में तीन-चार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुटी है. इस मामले में अभी तक जख्मी के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सदर अनुमंडल के उदवंतनगर थाना अंतर्गत बेलाउर गांव में युवराज नामक एक युवक को पूर्व की दुश्मनी तथा कुछ विवाद को लेकर बिट्टू शाह और उसके साथियों ने झगड़े के बाद पांव में एक गोली मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जो कि अभी खतरे से बाहर है. अभियुक्त का नाम पता ज्ञात हो चुका है तथा एक विशेष टीम का गठन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है