19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध कर भाग रहे मनचलों ने युवक को मारी गोली, रेफर

चांदी थाना क्षेत्र के जोगता पंचायत के सुंदरा गांव में मनचलों ने दिया घटना को अंजाम

कोईलवर.

चांदी थाना क्षेत्र के जोगता पंचायत के सुंदरा गांव में मनचलों को पकड़ना एक युवक को भारी पड़ गया. छेड़खानी कर भाग रहे मनचलों को पकड़ने गये युवक को मनचलों ने गोली मार दी. घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे आननफानन में सदर अस्तपाल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. गोली घुटने के ऊपर लगी है. जख्मी युवक की पहचान जोकता पंचायत के सुंदरा निवासी रामपुकार पासवान उर्फ घसेटू पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में की गयी है. इधर युवक को गोली मारकर भाग रहे मनचलों में से एक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर के कुछ मनचले उदवंतनगर प्रखंड के सरथुआ स्थित हाइस्कूल के पास मंडरा रहे थे. इसकी शिकायत वहां पढ़ रही छात्राओं ने अपने परिजनों से की. परिजनों ने मनचलों के संदिग्ध गतिविधि पर उन्हें टोका था, लेकिन वे नहीं माने. इसी बीच शुक्रवार की देर शाम फिर से सरथुआ पहुंचे मनचलों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिस की, तो मनचले वहां से भाग निकले. इधर मनचलों का पीछा करते सरथुआ के ग्रामीण सुंदरा तक आ गये. इसी बीच पीछा कर रहे लोगों ने सुंदरा के लोगों को पकड़ो-पकड़ो का हल्ला कर पकड़ने को कहा. जैसे ही सुंदरा गांव का एक युवक मनचलों को पकड़ने की कोशिस की मनचलों ने उसपर गोली दाग दी. गोली लगने से यूवक बुरी तरह जख्मी हो गया. इधर घटना से बौखलाए सुंदरा गांव के ग्रामीणों ने एक बाइक लर सवार तीन मनचलों को पकड़ लिया. इनमें से दो किसी तरह भाग निकलने में सफल रहे. जबकि एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये मनचले को ग्रामीणों ने पीट पीटकर घायल कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चांदी पुलिस और डायल 112 को दी. डायल 112 की टीम ने गोली लगने से जख्मी युवक को सदर असपताल पहुंचायी. एसपी प्रमोद यादव ने घटना के संबंध में बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.अभियुक्त पूर्व में चांदी थाना के कांड संख्या 73/23 में जो कि हत्याकांड स सम्बंधित है में प्राथमिक अभियुक्त था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें