एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में अधेड़ जख्मी
उदवंंतनगर यादव टोला के समीप हुई घटना
उदवंतनगर. थाना क्षेत्र के उदवंंतनगर यादव टोला के समीप एंबुलेंस व बाइक की टक्कर में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी उदवंंतनगर में प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा सदर अस्पताल का एंबुलेंस किसी मरीज को घर छोड़कर आरा की ओर लौट रहा था. उदवंतनगर यादव टोला के समीप एक बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान उदवंंतनगर फत्तेपट्टी निवासी भोला सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए उदवंंतनगर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. दुर्घटना को लेकर आसपास के लोगों में गुस्सा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है