पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर पुल के नीचे रविवार को हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:40 PM

आरा.

आरा-बड़हरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर पुल के नीचे रविवार की शाम पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी करिया पासवान का 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार,कृष्णा साह 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार एवं हरि भजन बिंद का 18 वर्षीय पुत्र अमर कुमार है. इधर जख्मी अमर कुमार के पिता हरी भजन बिंद ने बताया कि उनकी बहन फूलपातो देवी का सोमवार की दोपहर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जोकरही गांव के समीप ऑटो पलटने से जख्मी हो गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया था.सोमवार की शाम अमर कुमार अपने दोस्त बिट्टू कुमार एवं गुड्डू कुमार के साथ बाइक से अपनी बुआ फूलपातो देवी को देखने के लिए आरा सदर अस्पताल आ रहा था. उसी दौरान दौलतपुर पुल के नीचे पीछे से आ रही पिकअप में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हुए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version