10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर पानी पटाने के दौरान हुआ विवाद, मुखिया पति समेत दो की पिटाई

धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार की शाम हुई घटना

आरा.

सदर प्रखंड के धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार की शाम सड़क पर पानी पटाने के विवाद को लेकर मुखिया पति समेत दो लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये.

इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्व.भुनेश्वर दुबे के 40 वर्षीय पुत्र सह इजरी पंचायत के मुखिया पति हरीशंकर दुबे एवं उसी गांव के निवासी तेज नारायण दुबे के 33 वर्षीय पुत्र व उनके मित्र शिव शंकर दुबे शामिल हैं. शिवशंकर दुबे ने बताया कि मुखिया फंड से गांव में जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया गया है. उसी सड़क पर पानी पटाने के लिए हमने अपने मजदूरों को भेजा था. जब मजदूर द्वारा वहां पर लगे समरसेबल से सड़क पर पानी पटाया जा रहा था, तभी गांव के ही अनिल यादव, उनके भाई एवं विशंभर दुबे द्वारा मजदूरों को पानी पटाने से मना कर दिया गया. इसकी सूचना मजदूरों ने शिवशंकर दुबे को दी. सूचना पाकर बुधवार की शाम जब शिवशंकर दुबे मुखिया पति हरी शंकर दुबे के साथ मौके पर पहुंचे और कहा कि आप लोगों ने पानी पटाने से क्यों मना किया? इसी बात को लेकर विशंभर दुबे द्वारा गाली-गलौज की जाने लगी. जब उन्होंने गाली देने से मना किया, तो अनिल यादव, उनके भाई एवं विशंभर दुबे द्वारा शिवशंकर दुबे की पिटाई कर दी गयी. वहीं, जब बीच-बचाव मुखिया पति हरी शंकर दुबे करने लगे तो उक्त लोगों के द्वारा उनके साथ भी हाथापाई की गयी. जख्मी शिव शंकर दुबे ने गांव के ही अनिल यादव, उनके भाई एवं विशंभर दुबे नामक व्यक्ति पर गाली-गलौज, मारपीट करने एवं राइफल के बट से मार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं, मुखिया पति हरी शंकर दुबे ने बताया कि जब लोग वहां गये तो उन लोगों द्वारा शिव शंकर दुबे को पीटा जाने लगा. जब मैं बीच बचाव करने गया, तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट की. उसी दौरान उनके द्वारा मेरे गले में रहे सोने की चेन को छीन लिया गया. इस मामले में धोबहा थानाध्यक्ष वर्षा रानी ने बताया कि सड़क पर पानी पटाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. हालांकि दोनों पक्षों में से किसी के भी द्वारा अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें