आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में बुधवार की देर रात बारात में नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने दुल्हन के भाई को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली दाहिने हाथ में केहुनी के पास लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद बारात में शामिल लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव वार्ड नंबर सात निवासी अर्जुन शर्मा का 38 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है. वह आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत है एवं वर्तमान में जम्मू के रजौरी में पोस्टेड है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. इधर राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उसकी बहन काजल की बारात पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के मनेर गांव निवासी मिथिलेश शर्मा के घर से आयी थी. बारात में नाच प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था. बुधवार की देर रात जब वे लोग खाना खिला रहे थे. बाकी सभी लोग स्टेज पर नर्तकी का डांस देख रहे थे. तभी गांव के ही कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के साथ बदतमीजी व फायरिंग करने लगे. जिसे देख जब वह उन लोगों को समझाने गया तो उन लोगों से हाथापाई हो गयी. इसके बाद उक्त बदमाशों में से एक ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी आर्मी मैन राजेश कुमार ने गांव के ही लड़कों पर स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के साथ बदतमीजी व फायरिंग करने एवं मना करने पर उक्त लड़कों में से सरोज नामक युवक पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उसने उक्त बदमाशों पर दर्जनों राउंड फायरिंग करने की भी बात कही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.इसमें जख्मी के फर्द बयान पर कोईलवर थाना में देर शाम मामला दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है