आरा में शराब पकड़वाने का झूठा आरोप लगाकर युवक की पिटाई
धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में हुई घटना
आरा. जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में सोमवार की दोपहर शराब पकड़वाने का झूठा आरोप लगाकर एक युवक को धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी स्व.भुवनेश्वर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह है. इधर चंदन सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में स्वर्ण बंदी के समय उस पर प्राथमिक की दर्ज हुई थी. उसे मामले में वह जेल भी गया था और बेल पर बाहर था. इसी बीच उसकी बेल टूट गयी, जिसका रिकॉल दोबारा जमा करने के लिए सोमवार की दोपहर वह अपने स्थानीय थाना गया था. उसने बताया कि गांव के एक व्यक्ति का शराब छह महीना पूर्व छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा था. जब वह अपना रिकॉल जमा कर घर वापस लौट रहा था, तभी उक्त युवक द्वारा कहा जाने लगा कि तुम्हें ने सूचना देकर मेरी शराब पकड़वाई थी. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसके दाहिने हाथ के हथेली पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसका इलाज आरा अस्पताल में करवाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी चंदन सिंह ने गांव के ही बलजीत सिंह नामक व्यक्ति पर शराब पकड़वाने का झूठा आरोप लगाकर धारदार हथियार से मार कर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है