22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय के सामने के आरा-सासाराम मुख्यपथ का होगा कायाकल्प : उपमुख्यमंत्री

समाहरणालय के सभागार में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी विभागों के सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तार पूर्वक अद्यतन प्रगति की जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा की.

आरा.

समाहरणालय के सभागार में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी विभागों के सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तार पूर्वक अद्यतन प्रगति की जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा की. जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर किया गया. इसके बाद जिलाधिकारी राजकुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सरकार प्रायोजित योजनाओं की रूपरेखा समीक्षात्मक बैठक में प्रस्तुत किया. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग तथा केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं की एक-एक कर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. बैठक में ही जनप्रतिनिधियों द्वारा केंद्रीय विद्यालय के सामने के आरा-सासाराम मुख्य पथ पर लगभग 100-150 मीटर लंबाई के सड़क पर जलजमाव से होने वाली यात्रियों की परेशानी का मामला सामने रखा जिस पर उपमुख्यमंत्री सह प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दूसरे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से दूरभाष पर सभा के दौरान ही बात कर ऑन स्पॉट स्थायी समाधान निकाला. उपमुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि पथ निर्माण मंत्री और पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से केंद्रीय विद्यालय से जीरो माइल तक के आरा-सासाराम मुख्य पथ को आरसीसी ढलाई के साथ-साथ सड़क के दोनों साइड से नाला निकाले जाने का ठोस आश्वासन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पथ का कायाकल्प सुनिश्चित हो जाएगा. इधर इस बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने आरा सदर के अंचलाधिकारी पर आरोप लगाया कि वे किसी की बात नहीं सुनती हैं. इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस बैठक में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी राधाचरण साह, अगिआंव विधायक प्रकाश रंजन, जिले के प्रभारी सचिव हरजोत कौर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार झा, डीएम के ओएसडी सत्य प्रकाश, एसडीओ विकास कुमार सहित सभी विभागों के आलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें