23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा कर बच्चे की हत्या, तालाब में फेंका शव

आक्रोशित लोगों ने किया आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे जाम

जगदीशपुर.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सोंधी गांव में दुकान से उधार सामान लेने के झगड़े में एक तीन वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया. बच्चा दुकानदार का रिश्ते में भांजा लगता था. बच्चे का शव सोमवार को तालाब मिला, जिससे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम कर घटना में शामिल अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ के नारायणपुर गांव और दुलौर डीह के समीप काफी देर तक यातायात बाधित रखे, जिससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृत बच्चा बक्सर जिले के ब्रह्मपुर निवासी चंदन साह का तीन वर्षीय पुत्र ढुल्लू उर्फ करण कुमार बताया जाता है, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सोंधी गांव अपने मामा राजेश साह के घर माता बबिता देवी के साथ मामा के छेंका में आया था. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व सोंधी गांव निवासी राजेश साह के किराना दुकान पर सोंधी गांव के ही धर्मेंद्र पांडे और हॉटपोखर के मुन्ना ततवा पहुंचे और उधार में सामान मांगने लगे, लेकिन दुकानदार राजेश साह ने उधार सामान देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर खरीदार और दुकानदार में गाली-गलौज एवं नोक- झोंक हो गयी. तब खरीदार ने दो घंटा के अंदर दिखा देने की धमकी देकर चले गये और कहने के मुताबिक दो घंटे के अंदर राजेश साह के तीन वर्षीय भांजा ढुल्लू का अपरहण कर लिया गया.

सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि बच्चा को उठाकर ले जाने के बाद इस बात की शिकायत जगदीशपुर थाने में की गयी थी. पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को पकड़कर थाने ले जाया गया, लेकिन थाने में एक दिन रखने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया, जिसके बाद यह घटना हो गयी. मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर शव को गांव के बगल स्थित तालाब में फेंक दिया गया. इस हत्या को लेकर सड़क जाम में शामिल महिला-पुरुषों में काफी गुस्सा रहा. वार्ता करने पहुंचे जगदीशपुर थानाध्यक्ष को भी आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों के गुस्से को देखकर थानाध्यक्ष भाग निकले. सड़क जाम कर रहे लोग थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बाद में एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और एसडीएम संजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों से बात कर अपराधियों पर कार्रवाई और थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई करने की बात कहकर लोगों को शांत कराया. बच्चे के शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी गयी है. वहीं इस घटना के बाद मृत बच्चे के मामा घर से लेकर उसके पैतृक घर ब्रह्मपुर तक कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें