बगवां सीएसपी से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये की लूट

सीसीटीवी में वारदात के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:25 PM

गड़हनी. गड़हनी थाना अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सोमवार की दोपहर में बगवां में स्थित यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक को अपराधी पिस्टल दिखाकर लगभग तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही गड़हनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. बताया जा रहा कि लुटेरे तीन की संख्या में सीएसपी शाखा में पहुंचे. वहां सीएसपी में बैठे कर्मी से पैसे निकालने की बात कही. इसके बाद लुटेरे पिस्तौल तान दिये और सीएसपी शाखा में रखे सभी रुपये अपने बैग में भर बाइक से नहर के रास्ते फरार हो गये. हालांकि सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में लूट की चर्चा होने लगी और अफरा-तफरी मच गयी. गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार दलबल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी तेज कर दी. लगभग तीन लाख रुपये थे सीएसपी में : यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक अमित कुमार की मानें तो सोमवार को कुल लगभग तीन-चार लाख रुपये लेकर सीएसपी में बैठे थे. लगभग एक लाख रुपये के आसपास ट्रांजेक्शन किये होंगे. बाकी पैसे दराज में रखा हुआ था. वहीं, लुटेरे जब सीएसपी पहुंचे, तब वहां दो व्यक्ति थे. अचानक अपराधी पिस्टल निकालकर सभी को चुप रहने का इशारा किये. लुटेरों की संख्या तीन थी. तीनों काले गमछे से अपने चेहरे को ढंके हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से नहर के रास्ते फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version