अत्याधुनिक और मॉडल बनेगा कुल्हड़िया स्टेशन का मालगोदाम
विकास के लिए टेंडर जारी, आठ करोड़ 59 लाख 82 हजार आठ सौ 66 रुपये से होगा कायाकल्प
कोईलवर
. आधे अधूरे कुल्हड़िया मालगोदाम से बालू की ढुलाई और यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए 12 अगस्त को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है, जिसके बाद कुल्हड़िया मालगोदाम के दिन बहुरने वाले हैं और ये अब नये कलेवर में अत्याधुनिक और मॉडल दिखाई देगा. कुल्हड़िया मालगोदाम के विकास के लिए पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल ने गति शक्ति योजना के माध्यम से कुल्हड़िया रेल फ्रेट को अत्याधुनिक और मॉडल बनाये जाने को लेकर कुल आठ करोड़ 59 लाख 82 हजार आठ सौ 66 रुपये का टेंडर जारी किया है. गति शक्ति योजना के तहत पूरा होनेवाली इस योजना के तहत दो आधी लंबाई की लाइनों को फुल लेंथ में बदला जायेगा. इसके साथ ही गुड्स शेड पर अन्य अत्याधुनिक सेवाएं विकसित की जायेंगी. इस कार्य को पूरा करने के लिए नौ माह का समय लक्षित किया गया है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने आधे अधूरे ढंग से निर्मित कुल्हड़िया गुड्स शेड से हो रही बालू ढुलाई तथा यात्रियों को इससे हो रही कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित किया था. अधूरे गुड्स शेड को लेकर आरा जंक्शन रेल फैन क्लब सदस्य रवि प्रकाश सूरज ने भी आरटीआइ दायर कर इसकी लागत और कार्य पूर्णता की सूचनाएं मांगी थी, जिसके बाद ही गति शक्ति विभाग ने कुल्हड़िया गुड्स शेड को अत्याधुनिक बनाने के लिए पहल की है. इस टेंडर का स्वागत जिले के विभिन्न रेल यात्री संगठनों ने किया है साथ ही आरा से गुड्स शेड को स्थानांतरित कर आरा में नये वाशिंग लाइन और प्लेटफॉर्म बनाये जाने की भी मांग की है. कुल्हड़िया गुड्स शेड के लिए जारी टेंडर में उल्लिखित कार्यों पर नजर डालें, तो यह आशा जतायी जा रही है कि आनेवाले समय में यहां और अधिक क्षमता का मालगाड़ी टर्मिनल भी विकसित किया जा सकता है. इसका एक कारण कुल्हड़िया का स्ट्रेटेजिक लोकेशन भी है, जो इसे पटना-बक्सर नेशनल हाइवे, सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे, छपरा-आरा हाइवे समेत पटना-बक्सर, रोहतास, अरवल आदि जगहों के मार्गों से सीधा जोड़ता है. द्वितीय चरण के विकास कार्यों में दोनों लाइनों की लंबाई बढ़ाकर इन्हें फूल लेंथ का बनाया जायेगा. साथ ही विद्युतीय और अन्य इंजीनियरिंग कार्य भी किये जायेंगे. नये कार्यों में कुल्हड़िया में हाइ मास्ट लाइट लगाये जाने का भी प्रावधान है. इसके साथ ही सब इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल कार्यों के साथ नये कंट्रोल पैनल, केबलिंग वर्क, पक्का पहुंच पथ, शेड आदि का निर्माण भी कराया जायेगा. टेंडर निकलने के बाद आशा है कि गुड्स शेड के विकास के साथ कुल्हड़िया स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का विकास तेजी से होगा. हालांकि 09 महीने की कार्य अवधि में यह पूर्ण होगा कि नहीं यह समय बतायेगा, लेकिन टेंडर के बाद स्थानीय लोगों में संतोष का भाव उत्पन्न हो गया है कि अब कुल्हड़िया स्टेशन और मालगोदाम के दिन बहुरेंगे और यहां मॉडल और अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है