वीर कुंवर सिंह मैदान में प्रवेश शुल्क लेने पर हंगामा
लोगों के हंगामा के दौरान मच गयी अफरातफरी
आरा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान के सौंदर्यीकरण के बाद रखरखाव का जिम्मा नगर निगम को मिल गया है. नगर निगम द्वारा मंगलवार मकर संक्रांति के दिन से मैदान में प्रवेश करने के लिए टिकट का प्रावधान कर दिया गया. इसे लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं नगर पार्षदों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में इस आदेश को वापस ले लिया गया. पूर्व की तरह प्रवेश नि: शुल्क कर दिया गया. सभी गेटों को कर दिया गया था बंद : मैदान में प्रवेश को लेकर सभी गेट को बंद कर दिया गया था. केवल एक गेट खोला गया था. वहां कर्मचारी टिकट के साथ मौजूद था. कुछ लोगों का 10 रुपये का टिकट काटा भी गया, पर हंगामा के बाद गेट को फिर से खोल दिया गया. होते रहा हंगामा : शुरू में कुछ लोगों से मैदान में प्रवेश को लेकर 10 रुपये का रसीद काटा गया, पर हंगामा शुरू होने के बाद निगम द्वारा आदेश वापस ले लिया गया. तब जाकर हंगामा शांत हुआ. निगम पार्षद भी जुटकर इसके विरोध में हंगामा कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है