नये साल में शुरू हो जायेगा मेडिकल कॉलेज, इलाज में होगी सुविधा
आरा-सलेमपुर मार्ग पर दो वर्षों से बन रहा लोहा पुल पर परिचालन शुरू होने की है उम्मीद
आरा.
नये वर्ष 2025 में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के बढ़ते कदम के बीच जिलावासियों को चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के शुरुआत की उम्मीद है. सरकार द्वारा वर्ष 2025 में 15 अगस्त तक इसे शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है. इससे लोगों को काफी लाभ होगा. खासकर विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा. उन्हें चिकित्सा की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा एवं अधिक राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी.555 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का हो रहा निर्माण :
कुल 555 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. इसे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के तर्ज पर विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 15 अगस्त 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा एवं यह विधिवत कार्य करना शुरू कर देगा. 25 एकड़ 14 डिसमिल के क्षेत्रफल में इस संस्थान का निर्माण किया जा रहा है. भवन निर्माण कार्य शुरू करने से पहले शेडिंग और चहारदीवारी का निर्माण हो चुका है. 25 एकड़ के परिसर में कई ब्लॉक बनेंगे. इसमें प्रशासनिक भवन, विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल, क्लास रूम, लैब, कैंटीन, पार्किंग, विभागीय हेड का चैंबर सहित कैफेटेरिया और पार्क की व्यवस्था की जायेगी. इंडोर व आउटडोर गेम के लिए जगह रहेगा.लोहवा पुल के काम पूरा होने की उम्मीद :
आरा सदर प्रखंड के आरा-सलेमपुर पथ पर काफी पुराने लोहवा पुल के जर्जर होने के बाद विगत दो वर्षों से इसका निर्माण किया जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि नये वर्ष 2025 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा. इस पुल से कई गांवों एवं कई पंचायतों के लोग आते जाते हैं. हालांकि इसके निर्माण की प्रक्रिया काफी धीमी है. फिर भी निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना बतायी जा रही है. आरा-डेहरी सोन कैनाल का अभी भी नहीं शुरू हुआ काम : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने आरा-डेहरी सोन कैनाल के पक्कीकरण की योजना बनायी थी, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके. उत्पादन में वृद्धि हो सके. इसके लिए कई स्तरों पर काम भी हो चुका था, पर अभी तक इस पर काम की शुरुआत नहीं हुई है. लोगों को उम्मीद थी कि 2025 तक नहर के पक्कीकरण का काम पूरा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है