शराब के साथ महिला समेत तीन तस्कर किये गये गिरफ्तार
टाउन थाना पुलिस द्वारा शराब के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया

आरा.
टाउन थाना पुलिस द्वारा शराब के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला उसके घर के पास से एवं दूसरे की उसी मुहल्ले के सिद्धनाथ मंदिर के पास से बुधवार की शाम की. जबकि तीसरे की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के आनंद नगर पिपरहिया रोड से बुधवार की शाम की. गिरफ्तार तस्करों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी स्व. राम भजन बिंद का पुत्र बबलू बिंद एवं जलेश्वर यादव की पत्नी जूली देवी शामिल है. जबकि तीसरा तस्कर नवादा थाना क्षेत्र श्री टोला निवासी स्व. छोटक पासवान का पुत्र सीपी कुमार है. पुलिस ने इन धंधेबाजों में बबलू बिंद के पास से 30 लीटर देसी एवं जूली देवी के पास से 18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. जबकि तस्कर सीपी कुमार के पास से आठ लीटर देसी शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बबलू बिंद सिद्धनाथ मंदिर के पास व जूली देवी अपने घर के पास शराब बेच रही है. जबकि सीपी कुमार आनंद नगर पिपरिया रोड से शराब लेकर जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत टाउन थाना पुलिस की अलग-अलग टीम तीनों जगह पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है