गड़हनी में तीन फरार अभियुक्तों ने कुर्की-जब्ती के डर से किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने सभी आरोपितों को भेजा जेल
गड़हनी
. कुर्की जब्ती के डर से पूर्व के मामले में फरार तीन अभियुक्तों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. तीनों अभियुक्त पोसवा गांव के विजय यादव पिता वृदानंद सिंह, लालबाबू पिता विष्णु सिंह व राजू यादव पिता स्व विश्वनाथ यादव हैं. इन तीनों के विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की जब्ती निर्गत किया था, जिसको ले बुधवार को गड़हनी एसएचओ रणवीर कुमार ने दल बल के साथ पोसवा गांव में पहुंचे थे. जिसको ले एक ने घर पर आत्मसमर्पण किया उसके बाद डर से दूसरा अगिआंव इंस्पेक्टर ऑफिस व तीसरा ने गड़हनी थाना में आकर आत्मसमर्पण किया है. तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया. एसएचओ ने बताया कि पूर्व में गांव में ही एक पक्ष से मारपीट हुई थी, जिसमें जख्मी के बयान पर थाना में इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. लेकिन ये लोग आज तक कोर्ट से बेल नहीं कराये थे और फरार चल रहे थे, जिसको ले कोर्ट ने कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है