आरा/जगदीशपुर
.
जगदीशपुर क्षेत्र के हाटपोखर गांव में जगदीशपुर थाना एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक क्विंटल गांजा और एक लाख 27 हजार नकदी के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि हाटपोखर गांव में गांजे की खरीद-बिक्री होने वाली है, जिसके बाद एसपी मिस्टर राज के निर्देश पर सूचना के सत्यापन उपरांत जगदीशपुर थाना एवं डीआइयू संयुक्त टीम ने हाटपोखर गांव छापेमारी कर एक क्विंटल गांजा के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से नकद रुपये भी बरामद किये हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है