किशोरी को गोली मारने का मुख्य आरोपित पकड़ाया
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ले में 13 दिसंबर,2024 की रात हुई थी घटना
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ले में 13 दिसंबर,2024 की रात किशोरी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बुधवार की शाम कसाब टोला मुहल्ले से की. गिरफ्तार अभियुक्त टाउन थाना क्षेत्र के कसाब टोला मुहल्ला निवासी जग्गू कुरैशी का पुत्र आरिफ कुरैशी है. बता दें कि 13 दिसंबर,2024 की रात भलुहीपुर मुहल्ले में उसी मुहल्ले के निवासी स्व.मो.रेयाजुद्दीन की 15 वर्षीया पुत्री आलिया प्रवीण अपने छत के बालकनी में खड़ी थी, तभी 10 की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाश वहां आये और अपने में कहासुनी करने लगे. उसी दौरान आरिफ कुरैशी द्वारा तबातोड़ फायरिंग कर दी गयी थी, जिसमें फायरिंग के दौरान बालकनी में खड़ी आलिया प्रवीण को गोली लग गयी थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया था. जिसके बाद जख्मी किशोरी के चाचा मो. शौकत अली के बयान पर गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त आरिफ कुरैशी सहित छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है