18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में की गयी पटना निवासी धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

पूर्व के विवाद में चार रोज पूर्व दुकान पर चढ़ कर आरोपित को धमकी देने के बाद की गयी हत्या

कोईलवर.

कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज पर पटना निवासी युवक धर्मेंद्र राय की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पूर्व की रंजिश में उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया है. वह नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमनगर निवासी कामता महतो का पुत्र ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश कुमार है. उसे सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार की शाम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. ओम प्रकाश महतो उर्फ कुमार पूर्व से भी हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित दो मामलों में आरोपित रहा है. एसपी मिस्टर राज की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम लगातार अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी थी. तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही थी. उसी क्रम हत्या में ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश कुमार के शामिल होने का साक्ष्य मिला. उस आधार पर सर्विलांस के जरिए सोमवार की शाम नगर थाना क्षेत्र से ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. एसपी के अनुसार ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश महतो के खिलाफ पूर्व से भी नगर थाने में जुलाई 2018 में हत्या और मई 2018 में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें