ट्रैक्टर की ट्रॉली में छिपा कर रखी 10 लाख रुपये की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बक्सर-पटना फोर लेन के दौलतपुर ओवरब्रिज के नीचे से बरामद हुई शराब

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:19 PM

आरा

.

सहायक आयुक्त मध्य निषेध विभाग भोजपुर के नेतृत्व में बक्सर-पटना फोर लेन के दौलतपुर ओवरब्रिज के नीचे एक ट्रैक्टर से 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. उक्त ट्रैक्टर के ट्रॉली में ऊपर में एक्सपायर सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं. उसके नीचे कार्टून में शराब छिपा कर रखी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने उसे रोक कर जब तलाशी ली, तो ट्रैक्टर की ट्रॉली में एक्सपायर सीमेंट की बोरियों के नीचे दबाकर रखी गयी शराब मिली. ट्रैक्टर चालक का नाम जसमुद्दीन, पिता रहिस ग्राम भुसौला , दानापुर थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना का रहनेवाला है. मध्य निषेध विभाग के अधिकारियों के अनुसार विस्की 180 एमएल की 3264 पीस है, जिसकी कीमत बाजार मूल्य 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस छापेमारी अभियान में निरीक्षक मध्य निषेध सह थाना प्रभारी सदर प्रकाश चंद्रा, सहायक अवर निरीक्षक मध्य निषेध रवींद्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार शामिल थे. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है्. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई करने में विभाग जुट गया है. पुलिस ने 80 लीटर महुआ शराब की बरामद : सहार. चौरी पुलिस ने अंधारी से 80 लीटर महुआ शराब बरामद की. हालांकि धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये. जानकारी के अनुसार चौरी पुलिस के द्वारा अंधारी में शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने लगभग 80 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि धंधेबाज की पहचान की गयी. जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version