हत्या में फरार 25 हजार का इनामी अपराधी अंकित धराया
चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव से आरोपित किया गया गिरफ्तार
आरा.
चरपोखरी थाना पुलिस ने हत्या में फरार 25 हजार के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव निवासी कमलेश सिंह का पुत्र अंकित कुमार है. उसे सोमवार की रात चरपोखरी थाना क्षेत्र पथार गांव उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. एसपी राज ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उस पर इनाम घोषित हुआ था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अंकित कुमार अपने गांव में आया हुआ है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि चार्ज चार जुलाई वर्ष 2020 में कर्ज के रूप में लिए पैसे के विवाद को लेकर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव निवासी गिरली प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मृतक के बेटे दिलीप कुमार के द्वारा गांव के ही कमलेश सिंह,उनकी पत्नी किरण देवी एवं पुत्र अंकित कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में दिलीप कुमार द्वारा गया था कि उसने गांव के हीं कमलेश सिंह की पत्नी किरण देवी से 15 हजार रुपये कर्ज के रूप में लिया था. जिसमें से उसने 5 हजार रुपये उन्हें लौटा दिया था. इस बीच लॉकडाउन हो गया जिसके बाद कमलेश सिंह द्वारा उसके पास बकाए 10 का 5% शुद्ध भी लिया जाता था. इसी बीच 4 जुलाई 2020 को कमलेश सिंह,उनकी पत्नी किरण देवी एवं बेटा अंकित कुमार पीने हाथों में लाठी-डंडा एवं लोहे का रॉड लेकर उसके घर गए और गाली देते हुए बकाया पैसा मांगने लगे. इसके बाद उन लोगों के द्वारा उसके पिता गिरली प्रसाद की लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस में गिरफ्तार इनामी अंकित कुमार के पिता कमलेश सिंह को पूर्व में जेल भेज चुकी है. जबकि वह उसी समय से फरार चल रहा था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार इनामी अंकित कुमार की मां व नामजद अभियुक्ता किरण देवी की मौत हो गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है