profilePicture

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार राजमिस्त्री को कुचला, गयी जान

बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 12, 2025 10:13 PM
an image

आरा

. जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन ने काम कर वापस लौट जा रहे साइकिल सवार राज मिस्त्री को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव वार्ड नंबर 7 निवासी स्व.अनंत राम का 42 वर्षीय पुत्र राज किशोर राम है एवं वह पेश से राजमिस्त्री था. इधर मृतक के भतीजे करण कुमार ने बताया कि मंगलवार को साइकिल से राजमिस्त्री का काम करने के लिए बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव गये थे. मंगलवार की शाम जब काम कर वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए बेलवनिया निजी अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गई. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी पूनम, देवी, चार पुत्री पुष्पा, डिंपल, दुर्गावती तान्या व दो पुत्र अंशु कुमार एवं प्रियांशु कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version