मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने चालक को मारी गोली, जख्मी

तिलक समारोह से लौटने के दौरान बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा-डुमरियां गांव के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:50 PM

आरा.

बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां एवं डुमरिया गांव के बीच बुधवार की मध्य रात्रि सवार हथियारबंद अपराधियों ने तिलक समारोह से लौट रहे चलती गाड़ी में चालक को गोली मार दी. जख्मी चालक को गोली पेट में मारी गयी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद साथ रहे लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी छबेनाथ सिंह के 48 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह है. वह पेशे से चालाक है एवं कमांडर गाड़ी चलाते हैं. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी अधेड़ को गोली पेट में लगी है. गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है. तत्काल ऑपरेशन कर के बुलेट को निकाल दिया गया है और डायमेज पार्टस को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति उतनी ठीक नहीं है. हालांकि अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जायेगा. इधर उनकी गाड़ी में सवार होकर तिलक समारोह से वापस लौट रहे शुक्लपुरा गांव निवासी ओम प्रकाश साह ने बताया कि तिलक समारोह में उनकी गाड़ी का सट्टा किया गया था और उनके गांव शुक्लपुरा के निवासी मिट्ठू साह की बेटी की तिलक में सभी लोग शामिल होने के लिए बहोरनपुर थाना क्षेत्र के रामदत्तही गांव गये थे. बुधवार की मध्य रात्रि जब तिलक समारोह से सभी लोग उनके गाड़ी से वापस गांव लौट रहे थे. लौट के क्रम में जैसे ही उन लोगों की गाड़ी झौंवा एवं डुमरिया गांव के बीच पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने चलती गाड़ी में उनकी गाड़ी के करीब सट कर उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के दो मिनट बाद उन्होंने कहा कि मुझे गोली लग गयी, जिसके बाद उन लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. हालांकि बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली क्यों मारी. इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version