26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दालान में सो रहे युवक को बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली, गयी जान

संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में रविवार की रात में हुई घटना

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में रविवार की मध्य रात में दालान में सो रहे एक युवक की हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक को गोली दाहिने साइड कनपटी में मारी गयी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या किसने और क्यों की. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार एवं संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृत युवक संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमित विक्रम उर्फ गोलू है, जो बीए पार्ट-टू का छात्र था. इधर मृत छात्र के चचेरे भाई कुंदन कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति रविवार की रात भी खाना खाने के बाद दालान में सोया हुआ था. उसी बीच उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार की अहले सुबह जब परिजन घर के बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि उसके सिर से खून बह रहा है और वह मृत अवस्था में पड़ा है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. वहीं, दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई कुंदन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही कुछ बच्चों द्वारा उनके बगीचे से आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर उनके परिजन द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गयी थी और साथ ही उनके द्वारा धमकी भी दी गयी थी की मैं तुम्हें देख लूंगा और बहुत जल्दी देख लूंगा. उसी विवाद को लेकर उसने उक्त लोगों पर हत्या करने की आशंका जतायी है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग को लेकर छात्र की हत्या करने की भी बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत युवक अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. उसके परिवार में मां रेखा देवी व दो बहन रासिका कुमारी, सारिका कुमारी एवं एक भाई विवेक सिंह है. घटना के बाद में मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद में मृतक की मां रेखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से एक गोली का खोखा और मृतक का मोबाइल बरामद किया है. इसके बाद नये आपराधिक कानून के तहत घटना स्थल की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. हत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से अभी तक पता नहीं चल पाया है कि गोली क्यों मारी गयी और किसने मारी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ -1 परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें