हथियारबंद बदमाशों ने श्राद्धकर्म में आये किशोर को मारी गोली, मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में मंगलवार की देर रात हुई घटना
आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में मंगलवार की देर हथियारबंद बदमाशों ने मौसी के घर श्राद्धकर्म में आये किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी. इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक को गोली पेट में मारी गयी है. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. वहीं, किशोर की हत्या किसने और क्यों की. फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. उधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सह सदर एसडीपीओ-वन परिचय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व.शिव प्रसन्न यादव का 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार है एवं आठवीं कक्षा का छात्र था. वहीं इस मामले में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृत ऋतिक कुमार अलीपुर गांव में अपने मौसा के घर एक श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था. इसी बीच गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गयी है. शव को देखने से ऐसा लगता है कि उसे काफी करीब से गोली लगी है. अभी कुछ प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है, लेकिन अनुसंधान के दृष्टिकोण से उसे अभी बताना सही नहीं है. हमें आरोपित के बारे में भी जानकारी मिली है. कुछ ही घंटे में जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हत्या कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर मृतक की मौसी ने बताया कि उनकी सास लागमुनी देवी का कुछ दिन पूर्व देहांत हुआ था और मंगलवार को उनका श्राद्धकर्म था. उन्हीं के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए मंगलवार को वह उनके घर अलीपुर गांव आया था. मंगलवार की देर रात जब वह श्राद्धकर्म में खाना चला रहा था. तभी किसी ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पहले उसे आरा सदर अस्पताल ले गया. उसके बाद वहां से उसे परिजन द्वारा आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन उसके शव को आरा सदर अस्पताल लेकर आये. इसके बाद परिजन ने सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. वहीं, दूसरी और मृतक की मौसी ने उसके गांव में किसी भी लड़के से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है. इसके अलावा उन्होंने किसी भी लड़के पर भी किसी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. हालांकि मृतक की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की. यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने चार भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां शिवमुनी देवी व तीन भाई अरविंद कुमार,अर्जुन कुमार एवं अंकुश कुमार है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां शिवमुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है