हथियारबंद अपराधियों ने सदर प्रखंड प्रमुख के पुत्र की गोली मारकर की हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप हुई घटना
आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से छह गोलियां मारी गयी हैं, जिसमें दो गोलियां बाएं साइड सीने में, एक गोली बाएं साइड कान के पीछे, एक गोली गाल के नीचे एवं दो उसी जगह पर आसपास लगी है, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी रमई राम सह सदर प्रखंड की प्रमुख जय कुमारी का 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार है. वह अपनी मां के साथ ही सदर प्रखंड में काम करता था. इधर मृतक के पिता रमई राम ने बताया कि वह हर रोज की तरह सोमवार की सुबह भी बाइक से सदर ब्लॉक जाने के लिए घर से निकला था और उसे शाम तीन बजे तक ब्लॉक में देखा गया था. इसके बाद वह वहां से कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. इसी बीच देर रात गांव का चौकीदार उनके घर पहुंचा और कहा कि आपके बेटे को गोली लग गयी है. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के पिता अपने प्रमुख पत्नी व अपने बेटे के गांव एवं ब्लॉक में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. इसके अलावा उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की आशंका एवं आरोप नहीं लगाया है. हालांकि प्रमुख पुत्र की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. युवक की हत्या किसने और क्यों की, अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने एवं मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां जय कुमारी, दो भाई अरविंद, शैलेश व तीन बहन राजकुमारी देवी, किरण कुमारी एवं गीता कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक की मां जय कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी बोले : एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रमुख पुत्र की हत्या की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात अपराधी द्वारा गोली-बारी की घटना की गयी है. किसी भी हालत में अपराधी नहीं बख्शा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है