21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में डूबे चारों युवकों के शव 20 घंटे बाद पानी से हुए बरामद

एसडीआरएफ और गोताखोरों की दो टीमों ने नदी से निकाले शव

बिहिया . बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी चार युवकों के शवों को सोमवार को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया. रविवार के दिन शिवपुर घाट स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान ये चारों डूब गये थे. डूबने की घटना के 20 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से एसडीआरएफ और चौसा तथा बिहटा के गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद किया गया. चारों शव युवकों के डूबने वाली जगह या उससे थोड़ी दूरी पर पानी से बरामद किये गये. सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे तक चारों शवों को बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. शवों के गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही. वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. अपने इकलौते पुत्र निशु शर्मा को खोने के बाद उसकी मां सुनीता कुंवर विलख-विलख कर रोते हुए रविवार से ही मूर्छित हो जा रही थी. अन्य मृतकों के माताएं भी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं, जिन्हें होश में लाने के लिए भी लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी. मृतकों के परिजनों में कुछ लोगों की हालत खराब होने पर उन्हें घर में ही चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.

गंगा नदी में सेल्फी बनाने के दौरान डूबकर युवकों की हुई थी मौत :

बलिया जिला के लालगंज ओपी क्षेत्र के शिवपुर घाट पर गंगा नदी में नहाने के लिए पांच युवक दो बाइकों पर सवार होकर गांव से रवाना हुए थे. नहाने के दौरान ही चारों युवक रील्स बनाने लगे. इस दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा. अपने मित्र को बचाने के चक्कर में तीन युवकों समेत चार नदी में डूब गये. जबकि वहीं एक अन्य युवक सुरेश यादव किनारे पर ही खड़ा रहा, जिससे वह बच गया. अपनी आंखों के सामने अपने चार दोस्तों के डूबने की घटना को याद कर वह अब भी विलख-विलख कर रो रहा है. मृत युवकों में रामाशंकर यादव का पुत्र दीपू यादव, विदेशी यादव का पुत्र सोनू यादव, लालबाबू शर्मा का इकलौता पुत्र निशु शर्मा और जवाहीर गोंड के पुत्र रामजी गोंड का नाम शामिल है. वहीं, बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मृत रामजी गोंड के पिता जवाहीर गोंड के बयान पर थाने में एक यूडी केस दर्ज किया गया है.

शादी के महज डेढ़ माह बाद ही रानी का उजड़ा सुहाग :

शिवपुर घाट पर हुए हादसे में बारा खरौनी गांव निवासी रामाशंकर यादव के पुत्र दीपू कुमार की मौत के बाद उसके घर में तो कोहराम मचा हुआ है. वहीं, उसकी नवविवाहिता पत्नी रानी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. जानकारी के अनुसार दीपू की शादी, 25 अप्रैल 2024 को ही शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहिया गांव निवासी उधारी यादव की पुत्र रानी कुमारी के साथ हुई थी. शादी को अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए कि रानी का सुहाग उजड़ गया और उसका पति उसे छोड़कर दुनिया से विदा हो गया. रविवार से ही रानी की चीत्कार से घर व गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव में पहुंचे शव, मची चीत्कार : सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही गांव में पहुंचे परिजनों सहित पूरे गांव में चीत्कार मच गया. हर किसी के जुबान नीयती को दोषी ठहराने की बात कही जा रही थी. एक साथ चार युवकों की मौत से मृतकों के परिवार सहित पूरे गांव में मायूसी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें