21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह पहले से लापता युवक के मामले में जांच करने दूसरी बार आरा पहुंची सीबीआइ की टीम

सिन्हा के महुली घाट व बड़हरा के कोल्हरामपुर जाकर लिया जायजा

आरा.

10 माह पहले बाइक समेत लापता युवक के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को दूसरी बार सीबीआइ की टीम आरा पहुंची. बिहार-झारखंड सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने इस मामले कि जांच की. सीबीआइ की टीम सिन्हा ओपी के महुली गंगा नदी घाट एवं बड़हरा के कोल्हरामपुर जाकर जायजा लिया. कोल्हरामपुर में लापता युवक के परिजनों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. इसके अलावे केस के तत्कालीन अनुसंधानकर्ता सिन्हा ओपी के दारोगा चंद्रशेखर चौधरी से भी पूछताछ की. वहीं, एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह से भी कई बिंदुओं पर जानकारी ली. बता दें कि 13 जुलाई, 2023 को बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी राजेश राय का 30 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार आरा के मौलाबाग निवासी अपनी दादिया सास के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए बाइक से महुली गंगा नदी घाट गया था, जहां शाम चार बजे अपने रिश्तेदार से यह कह कर चला कि हमको बड़हरा जाना है, लेकिन रात तक वापस नहीं आया. उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था. इस संबंध में 14 जुलाई, 2023 को लापता युवक के पिता राजेश राय द्वारा सिन्हा ओपी में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन लापता युवक का कुछ सुराग नहीं मिल पाया. इस मामले को लेकर लापता युवक के परिजन द्वारा हाइकोर्ट में गुहार लगायी गयी. हाइकोर्ट के निर्देश पर सीआर. डब्लूजेसी 2026/2023 राजेश राय बनाम बिहार स्टेट मामला सीबीआइ को जांच के लिए दिया गया. महुली गंगा नदी घाट व कोल्हरामपुर भी गयी सीबीआइ : टीम शुक्रवार को सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली गंगा नदी घाट पर पहुंची और घाट के पास विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. इसके बाद सीबीआई की टीम लापता युवक के गांव बडहरा के कोल्हरामपुर पहुंची. वहां लापता युवक के पिता से पूछताछ की. इस कांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइके अफसर सुनील कुशवाहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें