चोरी के आरोप में गिरफ्तार बदमाश ने दारोगा को पीटा, फाड़ दी वर्दी

नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी रोड में रविवार की शाम हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:51 PM

आरा

. शहर में पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने एक दारोगा की पिटाई कर दी और उनकी वर्दी फाड़ डाली और बैच भी नोच कर फेंक दिया. घटना नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी रोड में रविवार की शाम की बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पकड़ी न्यू कॉलोनी मुहल्ले का निवासी अभिनंदन कुमार है. इधर, चोर के हमले में दारोगा गोपाल जी पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. दारोगा गोपाल जी पांडेय फिलहाल डायल 112 में तैनात हैं. इस मामले में दारोगा के बयान पर चोरी के आरोपित अभिनंदन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. प्राथमिक के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे पकड़ी रोड निवासी मनोज मिश्रा द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति उनके घर में घुस चोरी का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलने पर दारोगा गोपाल पांडेय, हवलदार जालंधर राम और ड्राइवर विनोद 112 नंबर पुलिस वाहन से तत्काल मौके पर पहुंचे. तब ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ कर उनके हवाले किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति को हवलदार और ड्राइवर द्वारा पुलिस गाड़ी पर बैठाया जा रहा था, तभी गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पुलिस बल को गाली दी जाने लगी और मारपीट की जाने लगी. गोली मारने की धमकी भी जा रही थी. हालांकि पकड़े गये व्यक्ति को उन लोगों द्वारा किसी तरह गाड़ी पर बैठाया गया. तभी वह अचानक उग्र हो गया. उन्हें गाली देने लगा. धमकी देते हुए वर्दी उतरवाने और गोली मार देने की बात कहने लगा. उसी दौरान वह उनकी वर्दी फाड़ने लगा.

बैच नोच कर बाहर फेंक दिया. अपने हाथ में पहने कड़ा से दारोगा पर वार कर दिया. इसके कारण दारोगा के नाक और मुंह से खून आने लगा. तब किसी तरह उसे काबू में किया गया और थाने लाया गया. इस मामले में जख्मी दारोगा के बयान पर आरोपित उचक्के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version