टायर फटने से अनियंत्रित हुए कंटेनर ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे सवार

पटना- बक्सर फोरलेन पर कोईलवर थाना मोड़ के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:39 PM

आरा.

पटना- बक्सर फोरलेन पर कोईलवर थाना मोड़ के समीप एक कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में कार उछल कर डिवाइडर पर जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. कार में सवार चालक और आगे बैठे एक युवक को हल्की चोटें आयी हैं. कार सवार लोग पटना जिले के मनेर से बहन की विदाई कराकर अपने घर सकडडी लौट रहे थे, तभी यह घटना हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब पटना-बक्सर फोरलेन सड़क पर आरा की ओर से एक कंटेनर ट्रक पटना की ओर जा रहा था. जबकि पटना की ओर से एक एर्टिगा कार आरा की ओर जा रही थी. थाना मोड़ के समीप पहुंचते ही कंटेनर ट्रक का दाहिनी ओर का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया. चक्का ब्लास्ट करते ही कंटेनर ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही कार से जोरदार तरीके से जा भिड़ी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ठोकर लगते ही कार छिटककर डिवाइडर पर जा चढ़ी. इधर घटना के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया. इस घटना में जख्मी हुए कार सवार के परिजनों ने बताया कि सकडडी निवासी आदित्य अपनी बहन के ससुराल से उसे विदा कराकर सकड्डी जा रहा था. इसी बीच थाना मोड़ के समीप कंटेनर से जोरदार ठोकर मार दी. घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गयी. हालांकि गनीमत रही की इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी सभी कार सवार बाल-बाल बच गये. चालक व एक अन्य सवार आदित्य को हल्की चोटें आयी हैं. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कंटेनर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और अग्रेतर कार्रवाई में लग गयी. बाद में परिजनों द्वारा दूसरी गाड़ी से सभी को घर ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version