आयुष्मान कार्ड को लेकर 18 से चलेगा विशेष अभियान

366555 परिवारों के 902272 लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:30 PM

उदवंतनगर.

जिला में राशनकार्ड धारियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 18 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर उपविकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विक्रम वीरकर द्वारा आदेश जारी किया गया है. अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बीडीओ की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा बीपीएम जीविका द्वारा पंचायत व वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने तथा पात्र लाभार्थियों को मोबिलाइज करने को कहा गया है. शिकायतों के निबटारे के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. एसडीओ अभियान का अनुश्रवण करेंगे. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड जरूरी होगा. आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आने पर लाभुक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकेंगे. भोजपुर जिला में कुल 417049 परिवारों एवं 211976 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड योजना की सुविधा से लाभान्वित किया जाना है, जिसमें अब तक 366555 परिवारों एवं 902272 अभ्यर्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा चुका है. पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक एवं जीविका दीदी के द्वारा केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द प्रदान किया जायेगा सभी पीडीएस बड़ा केंद्र के बाल ऑपरेटर को टैग किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version