अगलगी की में छह बीघे का पुआल जलकर राख
गर के वार्ड नंबर 17 पूर्व मुहल्ला के खलियान में हुई घटना
जगदीशपुर .
नगर के वार्ड नंबर 17 पूर्व मुहल्ला के खलियान में अचानक आग लगने से छह बीघे का पुआल जल कर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद कशिश कुमारी सोनी के पति दीपू सोनी ने एसडीएम को सूचना देकर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया, तब जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में वार्ड नंबर 17 निवासी एकराम अंसारी का छह बीघा पुआल जल कर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि हजारों रुपये मूल्य का यह पुआल मवेशियों के खाने के लिए कुटी कटवाने के लिए रखा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है