जमीन खरीदने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दो जख्मी
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में गुरुवार की दोपहर हुई घटना
आरा-उदवंतनगर.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में जमीन खरीदने के विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के चाचा-भतीजे जख्मी हो गये, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी जालिम यादव के 55 वर्षीय पुत्र परशुराम सिंह एवं उसी गांव के निवासी साधु यादव का 45 वर्षीय पुुत्र व उनका भतीजा राम भगवान यादव शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ मारपीट व फायरिंग की आवाज सुनाई देनेवाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि दो पक्षों के लोग झगड़ा कर रहे हैं एवं उसमें फायरिंग करने की आवाज सुनायी दे रही है. जबकि फायरिंग करता कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है. इधर राम भगवान यादव ने बताया कि उनके चाचा परशुराम सिंह ने वर्ष 2023 में गांव के ही तपी सिंह की पत्नी प्रभावती देवी से 27 कट्ठा जमीन खरीदी थी, जिसका मोटेशन उनके चाचा परशुराम सिंह की पत्नी तिलझारो देवी के नाम पर है. गुरुवार की दोपहर जब वे लोग खेत बोने गये, तभी प्रभावती देवी के पट्टीदार वहां आ धमके और कहने लगे कि तुमने मेरी जमीन क्यों खरीदी. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और मारपीट शुरू कर दी. उसी बीच उक्त पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दी गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान उसके बाएं हाथ की एक उंगली में छर्रा लग गया, जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, जख्मी राम भगवान यादव ने प्रभावती देवी के पट्टीदार के लोगों पर जमीन खरीदने के विवाद को लेकर उक्त पक्ष द्वारा फायरिंग करने व फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से खुद को जख्मी होने व मारपीट कर अपने चाचा को जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुई है. इसके अलावा उन्होंने फायरिंग करने की की बातों से साफ इनकार किया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है