जमीन विवाद में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की पिटाई

आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:33 PM

आरा.

आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर बाप-बेटा समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी गयी. इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव निवासी सुदामा सिंह, उनका पुत्र अजय कुमार सिंह, बहु शोभा सिंह, भाई राजवेश्वरी सिंह एवं भतीजा विपिन सिंह शामिल हैं. इधर सुदामा सिंह ने बताया कि गांव के ही भोला सिंह से तीन डिसमिल जमीन को लेकर वर्ष 2008 से विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर खाना द्वारा पंचनामा भी किया गया और फैसला भी मेरे पक्ष में आया था. मेरे बच्चे बाहर रहते हैं. वह कल ही वापस बाहर से घर लौटे हैं. उसी जमीन पर घर बनाने को लेकर कल भी भोला सिंह से पूछने गये थे, तो उन्होंने कहा था कि गुरुवार को बात करेंगे. गुरुवार की सुबह जब वह उनसे पूछने गये की तो उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. उसके बाद उक्त लोगों द्वारा लाठी-डंडों से सभी लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी सुदामा सिंह ने गांव के भोला सिंह, बीरबल सिंह, मिथुन सिंह, अशोक सिंह सहित उनके परिवार के अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से मार कर सभी लोगों को जख्मी करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version