पीरो.
हसनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पचमा जेठवार पथ पर पचमा गांव के समीप अपराधियों ने किराना व्यवसायी के कर्मी से 60 हजार रुपये नकद और बाइक और मोबाइल लूट ली. घटना बुधवार की शाम की बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़ित किराना व्यवसायी की और से हसनबाजार थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. जानकारी के अनुसार हसनबाजार निवासी वीरेंद्र कुमार के पुत्र राजकुमार हसनबाजार में किराना का व्यवसाय करते हैं. राजकुमार का रिश्ते में भतीजा रोहन कुमार उनके किराना दुकान का कर्मी है. बुधवार को राजकुमार ने रोहन को बाइक से तगादा करने के लिए जेठवार भेजा था. बुधवार की शाम रोहन तगादा में मिले 60 हजार रुपये लेकर हसनबाजार लौट रहा था. इसी क्रम में जेठवार पचमा पथ पर पचमा गांव से थोड़ी दूर पहले बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर जबरन रोहन कुमार से 60 हजार रुपये, पल्सर बाइक और एक मोबाइल लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर अपराधी भाग निकले. इसके बाद पीड़ित कर्मी ने घटना की जानकारी किराना व्यवसायी राजकुमार को दी. इसके बाद पीड़ित कर्मी के साथ हसनबाजार थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है