रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये व सोने की अंगूठी लूटी

कार सवार अपराधियों ने झांसा देकर कार में बैठाया, फिर दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:37 PM

पीरो.

शुक्रवार को कार सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये और सोने की अंगूठी लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरो के वार्ड संख्या 16 निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामेश्वर पांडेय शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे स्टेट बैंक की पीरो शाखा से अपने पेंशन खाते से 50 हजार रुपये की निकासी करने के बाद रुपये लेकर सड़क पर रिक्शा पकड़ने के लिए खड़े थे. पीड़ित के अनुसार उसी समय एक उजले रंग की कार आकर मेरे सामने रुकी और उसमें बैठे एक व्यक्ति ने प्रणाम करते हुए कहा कि आइए हम आपको सोनू की दुकान पर पहुंचा देते हैं. पीरो के आरा रोड में सोनू की रेडीमेड कपड़े की दुकान है, जहां रिटायर्ड शिक्षक अक्सर आते-जाते हैं. कार सवार अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को झांसा देकर कार में बैठा लिया और पीरो के लोहिया चौक पर पहुंचे तब पीड़ित ने कहा कि हमें यही उतार दें. तभी दो और लोग अचानक कार में बैठ गये और रिटायर्ड शिक्षक को धमकाते हुए चुप करा दिये. इसके बाद कार सवार अपराधी उन्हें लेकर ओझवलिया के रास्ते बरांव मोड़ तक पहुंचे और वहां अपराधियों में रिटायर्ड शिक्षक से मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये और उनकी सोने की अंगूठी जबरन छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को बरांव मोड़ पर ही जबरन धक्का देकर कार से नीचे उतार दिया और मौके से फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने लिखित शिकायत पीरो थाना में दी है. पीरो थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version