पहले दोस्त बनकर बनाया महिला शिक्षिका का अशलील वीडियो, झांसा देकर किया यौन शोषण
साथी शिक्षक पर आरोप, केस करने को पुलिस कार्यालयों का चक्कर लगा रही शिक्षिका
आरा.
जिले के जगदीशपुर ब्लॉक में पोस्टेड एक महिला शिक्षिका का यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। साथी शिक्षक द्वारा ही शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया गया. ट्रांसफर हो जाने पर शिक्षक द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया. साथी शिक्षक के हाथों धोखा खाने के बाद महिला शिक्षिका अब प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस कार्यालयों का करीब एक साल से चक्कर लगा रही हैं. महिला शिक्षिका की ओर से एसपी को दूसरी बार आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. आरोप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी शिक्षक पर लगा है. पीड़िता और आरोपित शिक्षक एक ही समुदाय के हैं. आरा के नगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली शिक्षिका की ओर से एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पहले वह जगदीशपुर के चकवा गांव स्थित स्कूल में पोस्टेड थी. उस समय स्कूल में यूपी के एक नियोजित शिक्षक भी थे. यूपी निवासी शिक्षक ने अपने को अविवाहित बता कर उनसे दोस्ती कर ली. दोस्ती गहरी हो गयी, तो शिक्षक द्वारा किसी तरह धोखे से उनका अशलील फोटो और वीडियो बना लिया गया. उसके बाद शादी का झांसा देकर और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शौन शोषण करने लगा. उस दौरान शादी की बात कहने पर बहाना बनाता रहा. इस बीच वह गर्भवती हो गयी, तो दवा देकर गर्भपात करा दिया. बाद में दोनों का अलग-अलग स्कूल में ट्रांसफर हो गया और आरोपित उससे दूर भागने लगा. उस बीच आरोपित शिक्षक के परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि वह शादी शुदा है. शादी की बात कहने पर शिक्षक के परिजनों की ओर से गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी गयी, तब महिला शिक्षक की ओर से महिला थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. महिला शिक्षिका के अनुसार बार-बार आवेदन देने और गुहार लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो 24 जनवरी को एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में महिला शिक्षिका द्वारा गुरुवार को दुबारा एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है