महिला ने फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की लगायी चपत

दूसरी महिलाओं के नाम पर बैंक से लोन पास कराकर उठाया पैसा

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:17 PM

सहार.

प्रखंड क्षेत्र के कोरन डिहरी गांव में एक महिला लगभग 40 से 45 लाख रुपये दूसरी महिलाओं के नाम पर लोन पास कराकर फर्जी तरीके से बैंक से निकासी कर फरार हो गयी है. इस घटना के बाद पीड़ित महिलाओं के द्वारा स्थानीय थाना में उक्त महिला के खिलाफ शिकायत करते हुए पैसे की रिकवरी के लिए गुहार लगायी गयी है. जानकारी के अनुसार कोरन डिहरी निवासी धनेश राम की पत्नी मंजू देवी गांव की महिलाओं को बैंकों से लोन दिलाने व लोन का पैसा जमा करने का काम करती थी. इस दौरान मंजू देवी ने गांव की महिलाओं को प्राइवेट बैंक जैसे बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, सोनाटा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक से लाखों रुपये का लोन पास करायी और पीड़ित महिलाओं को कुछ पैसे देकर बोलती थी कि बाकी के पैसा बाद में आपके खाते में आ जायेगा और खुद मंजू देवी बाकी का पैसा बैंक से कैश में लेकर रख लेती थी. बाद में जब महिलाओं को इस बात की जानकारी हुई, तबतक मंजू देवी गांव छोड़कर फरार हो गयी थी. इसको लेकर कोरन डिहरी निवासी कपूर पासवान की पत्नी सुषमा देवी, अशोक कुमार राम की पत्नी रुणी देवी, टींकू शर्मा की पत्नी, श्रीभगवान राम की पत्नी राजमानो देवी, सुखाडी शर्मा की पत्नी मीरा देवी, हरेंद्र गुप्ता की पत्नी, कृष्णा राम की पत्नी कांति देवी, सुगन राम की पत्नी लीलावती देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने स्थानीय थाना में उक्त महिला के खिलाफ शिकायत करते हुए गुहार लगायी है. वहीं ग्रामीण सूत्रों के मानें तो उक्त महिला के द्वारा इसके अलावा जीविका समूह एवं ग्रामीणों से भी पैसा लेकर फरार होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version