संदेश.
थाना क्षेत्र के कोरी गांव के समीप से एक राहगीर से मोबाइल झपटकर बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं राहगीर के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार संदेश थाना क्षेत्र के जगनपुरा गांव निवासी योगेंद्र कुमार अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मोबाइल से बात करते हुए गुरुवार की संध्या में कोरी बाजार जा रहे थे. तभी कोरी नहर के पास पहले ही साइकिल के पीछे आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने योगेंद्र कुमार से मोबाइल को झटका मारकर पिंजरोई के रास्ते भागने लगे. योगेंद्र कुमार ने दूसरे के मोबाइल का सहारा लेकर पिंजरोई अपने रिश्तेदार को सारी बात की जानकारी दी, जिसपर रिश्तेदार ने कुछ ग्रामीणों के साथ रामासांढ़ संस्कृत विद्यालय के पास तीनों को रोक लिया. मोबाइल के साथ एक बाइक को भी पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाशों से नाम पता पूछने पर एक रितिक कुमार अगिआंव, दूसरा अंकित कुमार तथा तीसरा बटाली चौधरी दोनों खरैचा गड़हनी के रहनेवाले हैं. वहीं योगेंद्र कुमार के लिखित बयान पर संदेश थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है