12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक शोषण का जरिया बनता जा रहा है स्मार्ट मीटर

पीरो में बिजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं ने की बैठक, जतायी नाराजगी

पीरो.

बिजली कंपनी द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाये जाने के खिलाफ उपभोक्ताओं की गोलबंदी शुरू हो गयी है. इसके लिए मंगलवार को मध्य विद्यालय हसन बाजार परिसर में स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं एक बैठक पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में की गयी. इस बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि स्मार्ट मीटर सही तरीके से काम नहीं करता है. इससे न केवल उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, बल्कि कई अन्य दिक्कतें सामने आ रही हैं. खासकर कम पढ़े लिखे व गरीब परिवारों के लिए यह मुसीबत साबित हो रहा है. ऐसे में विद्युत कंपनी को स्मार्ट मीटर की जगह सामान्य मीटर की व्यवस्था जारी रखनी चाहिए. यदि विद्युत कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जोर जबरदस्ती करती है, तो इसका जमकर विरोध होगा. बैठक में पूर्व जिला परिषद प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मेवालाल राम पूर्व मुखिया अयूब आलम, पूर्व मुखिया विजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पासवान, पंचायत समिति सदस्य अनिल सिंह, पूर्व उप प्रमुख शिवराज सिंह, भाई गुड्डू , आनंद कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, कतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया कुशवाहा, श्री राम सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मसले पर अगली बैठक 29 सितंबर दिन रविवार को मध्य विद्यालय प्रांगण में होगी जिसमे आंदोलन की रणनीति बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें