साढ़े पांच लाख वोट लानेवाले की जीत की उम्मीद
आरा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 65 हजार 574 मतों में 10 लाख 88 हजार 685 मत पड़े
आरा. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 2024 के चुनाव में कुल 21 लाख 65 हजार 574 मतदाताओं में से 10 लाख 88 हजार 685 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस प्रकार से इस क्षेत्र में कुल 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 50.44 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 50.08 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उल्लेखनीय है कि संदेश विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 58 हजार 575 वोट डाले गये हैं, जिसमें 85 हजार 99 पुरुष और 73 हजार 476 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार से बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में भी एक लाख 58 हजार 365 वोट डाले गये हैं, जिसमें 84 हजार 517 पुरुष मतदाता और 73 हजार 846 महिला मतदाता के साथ- साथ दो थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने वोट डाले हैं. वहीं, आरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 66 हजार 393 मतदाताओं ने वोट डाले हैं, जिसमें 92 हजार 482 पुरुष मतदाता और 73 हजार 911 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार से अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 37 हजार 199 वोट डाले गये हैं, जिसमें 72 हजार 229 पुरुष मतदाता और 64 हजार 970 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि तरारी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 56 हजार 254 मत पड़े हैं, जिसमें 82 हजार 826 पुरुष मतदाता और 73 हजार 428 महिला मतदाता शामिल हैं. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 62 हजार 566 मत डाले गये हैं, जिसमें 85 हजार 372 पुरुष मतदाता और 77 हजार 194 महिला मतदाता शामिल हैं. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 49 हजार 333 वोट डाले गये हैं, जिसमें 78 हजार 271 पुरुष मतदाता और 71 हजार 62 महिला मतदाता शामिल हैं. इस प्रकार से इस बार के लोक सभा चुनाव में 5 लाख 80 हजार 796 पुरुष मतदाता और 5 लाख 7887 महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं. मंगलवार को होनेवाले मतगणना का परिणाम पांच लाख 45 हजार वोट प्राप्त करनेवाले प्रत्याशी के पक्ष में जायेगा. यानी की पांच लाख 45 हजार वोट लाने वाले प्रत्याशी की सजेगी जीत की ताज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है