पीरो में लू लगने से युवक की गयी जान

मृत बबुआ राय पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव निवासी था

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:20 PM

पीरो. पीरो थानान्तर्गत नगर के पुराना स्टेशन रोड में सोमवार की दोपहर लू लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत बबुआ राय पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव निवासी स्व गोरख राय के पुत्र थे. परिजनों के अनुसार वे जरूरी काम से पीरो बाजार आये थे. इस दौरान लू लगने से बेहोश होकर गिर पड़े. जब तक लोग उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तबतक उन्होंने दम तोड दिया. पीरो और आसपास के इलाके में पिछले एक सप्ताह के अंदर लू लगने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version