19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bihar crime news: आरा में हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी दो गोलियां, घटनास्थल पर ही युवक की मौत

bihar crime news: आरा में तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव में रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से दो गोलियां दाहिने साइड गर्दन एवं एक गोली पेट में मारी गयी हैं, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

bihar crime news: आरा में तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव में रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से दो गोलियां दाहिने साइड गर्दन एवं एक गोली पेट में मारी गयी हैं, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह एवं तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने पहुंचकर घटनास्थल पर कई साक्ष्यों को संकलन किया. जबकि हत्या का कारण अभी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है.

रात में युवक निकला था टहलने

जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव निवासी स्व. मनोज सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अखिल सिंह है. इस मामले में प्रभारी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग 10 बजे के बाद पीरो अनुमंडल के तरारी थाना अंतर्गत सेदहा गांव में एक सूचना मिली की अखिल सिंह पिता स्व. मनोज कुमार सिंह को किसी ने गोली मार दी है. ग्रामीणों के द्वारा दी गयी सूचना उपरांत थानाध्यक्ष तरारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गये तथा एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की.

किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

आरंभिक सूचना में पता चला है कि घर से लगभग छह-सात सौ मीटर दूर सुनसान जगह पर अखिल सिंह कुछ लड़कों के साथ था और उसी में विवाद के उपरांत किसी अज्ञात के द्वारा गोली मार दी गयी है और बाद में घायल की मौत हो गयी.अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा घटना के उद्वेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. आरंभिक कुछ सूचना प्राप्त हुई है. जल्द घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.

यह भी पढ़ें : 5.59 करोड़ की लागत से तारामंडल में बनेगा वर्चुअल 3D थियेटर, एक साथ 25 लोग बैठकर ले सकेंगे आभासी दुनिया का आनन्द

मौके पर ही हो गई युवक की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात करीब 10 बजे मृतक घर के बाहर गांव में ही घूमने निकला था, तभी अपराधियों ने दो गोली उसके गर्दन में और एक गोली पेट में मारकर भाग खड़ा हुआ. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखे की गोली अखिल को लगी है. उसके अगल-बगल खून पसरा हुआ था. तीन गोली लगने से उसके मौके पर ही मौत हो गयी थी. फिर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी. अखिल के चाचा राम बिहारी सिंह ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर विस्तृत जानकारी ली. गहन छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा भेज दिया. पुलिस इस हत्या की घटना को कई एंगल से जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें