कोईलवर. पटना-बक्सर रेलखंड के कोईलवर स्थित अब्दुलबारी पुल पर डाउन जनसाधारण ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के समसपुरा निवासी लक्ष्मण दास के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार था. राजा पेशे से मजदूर था और हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह अपने बड़े भाई की शादी में सारण के समसपुरा स्थित अपने घर जा रहा था, तभी कोईलवर अब्दुलबारी पुल पर वह ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई की इसी 20 तारीख को तिलक होनेवाला था. घटना की सूचना पर कोईलवर पहुंचे उसके चचेरे भाई उमेश कुमार ने बताया कि घर में बड़े भाई की शादी थी. इसी 20 अप्रैल को तिलक आना था. शादी को लेकर ही वह घर जनसाधारण एक्सप्रेस से आ रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह के साढ़े छह बजे के आसपास राजा से बात हुई थी, तो उसने कहा कि आरा स्टेशन पार कर रहे हैं. थोड़ी देर बाद जब फिर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो किसी लड़के ने फोन उठाया और बताया कि यह मोबाइल कोईलवर पुल से नीचे गिरा मिला है. जिस व्यक्ति का यह मोबाइल है उसकी पुल पर ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी है. इसके बाद डायल 112 को भी उक्त युवक ने मोबाइल मिलने और घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मोबाइल और शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में कोईलवर पहुंचे. घटना रेलवे पुल पर होने की वजह से इसकी सूचना कोईलवर जीए इंचार्ज ने बिहटा के वरीय पदाधिकारी को दी, जिसके बाद शव को पीटीआई बिहटा द्वारा बिहटा ले जाया गया. इसके बाद शव को पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया. मृतक राजा के बड़े भाई अवधेश की इसी 20 अप्रैल को तिलक आने वाला था लेकिन इस घटना के बाद घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया.
ट्रेन से कटकर सारण के युवक की मौत
बड़े भाई की शादी में घर आ रहा था युवक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement