आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में मृत अज्ञात युवक की दूसरे दिन पहचान हो पायी है. उसकी पहचान पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव वार्ड नंबर 11 निवासी मधु सूदन शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि शुक्रवार की रात आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल मोड़ एवं थाना मोड़ के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह जख्मी जख्मी व बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी थी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच उसे इलाज के लिए आरा अस्पताल ले आयी थी. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके पश्चात पुलिस ने अज्ञात के रूप में मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर मृतक के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह बिना कुछ कहे घर से आरा आने के लिए निकला था, पर वह घर वापस नहीं लौटा था. शुक्रवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे कोईलवर थाना द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी की सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है और वह सदर अस्पताल में है. जिसके बाद सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. इसके पश्चात शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. वहीं दूसरी तरफ मृतक के चाचा अनिल कुमार ने उसके पास से मिले मादक पदार्थ एवं पीतल के नल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि ये चीज उसके पास कहां से आया. हालांकि मृतक के पॉकेट से मादक पदार्थ एवं पीतल का एक नल मिलने के कारण पुलिस मादक तस्कर होने की आशंका जता रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां संगीता देवी, पत्नी एवं एक बेटी बॉबी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां संगीता देवी, पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है