24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरारी में छह क्लिनिक किये गये सील

सीडीओ के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया

तरारी.

तरारी बाजार में स्थित छह प्राइवेट क्लिनिकों को मंगलवार को डीआइइओ व सीडीओ के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया गया. छापेमारी दल में स्थानीय सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अभयकांत चौधरी भी शामिल थे. डीआइओ डाॅ संजय सिन्हा व सीडीओ डाॅ ए अहमद ने बताया कि तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव के ग्रामीणों ने यूआर कोड 2023067885 के माध्यम से जिला लोक निवारण केंद्र में ऑनलाइन शिकायत की थी. प्राप्त परिवाद के आलोक में सचिवालय पटना से पत्र निर्गत कर छापेमारी टीम का गठन कर मंगलवार को तरारी में प्राइवेट क्लिनिक संचालकों के खिलाफ औचक धावा बोल कई कमियां पाये जाने पर छह क्लिनिक को सील किया गया. सील किये गये निजी क्लिनिकों में तरारी के शिशुपाल हॉस्पीटल, डाॅ लुकमान नर्सिंग होम, डाॅ केपी सिंह अस्पताल, अंबे क्लिनिक, एक्स-रे व जांचघर, जनता हॉस्पीटल व महावीर अस्पताल हैं. वहीं, श्रीवास्तव मेडिकल हाॅल संचालक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. चिकित्सकों की धावा दल का भनक लगते ही स्थानीय बाजार के कई दवा दुकानदार व नर्सिंग होम संचालक अपनी दुकानों में ताला बंद कर मौके से भाग निकले. साथ आसपास के भी झोलाछाप डाॅक्टरों के बीच हड़कंप मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें