24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू और ओवरलोडेड 44 वाहन किये गये जब्त, दो करोड़ रुपये वसूला गया जुर्माना

तरारी में भी अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

आरा. लोकसभा चुनाव समाप्ति के साथ ही एक बार फिर जिला प्रशासन अवैध बालू खनन और ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को अनुमंडलाधिकारी सदर लाल ज्योतिनाथ शहादेव के नेतृत्व में अवैध बालू उत्खनन और ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान 44 वाहनों को जब्त किया गया. इन जब्त वाहनों से दो करोड़ रुपये की बतौर जुर्माना के रूप में राजस्व की वसूली की गयी है. इस छापेमारी अभियान में अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 रंजीत कुमार सिंह, माइनिंग पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी आदि शामिल थे.

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार : तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि बिहटा चौक से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. जबकि चालक फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार किया. इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ बिहटा गांव निवासी विकास बैठा को गिरफ्तार किया गया. इमादपुर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें