पुलिस प्रशासन ने अवैध बालू लोड ट्रक को किया जब्त

जिला खनन अधिकारी राजेश कुशवाहा और सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:25 PM

कोईलवर.

अवैध बालू को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को जिला खनन अधिकारी राजेश कुशवाहा और सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदी और संदेश थाना क्षेत्र सीमा क्षेत्र में एक ट्रक द्वारा अवैध ओवरलोड बालू लोड किया जा रहा है, जिसके बाद सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर, चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, संदेश थानाध्यक्ष सशस्त्र पुलिस बल के साथ छापेमारी बिशुनपुर, सारिपुर बालू घाट से बालू ओवरलोडेड एक ट्रक को जब्त किया. पुलिस के आने की सूचना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये थे. इधर पुलिस की टीम ने खनगांव, बहियारा, फरहंगपुर बालू घाट का भी जांच की. इधर खनन अधिकारी ने अवैध ओवरलोड बालू ट्रक के ओनर, चालक पर चांदी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चांदी चौक पर अभियान चला कर तीन पियक्कड़ और एक महुआ शराब विक्रेता भुलेटन मुसहर को दो सौ लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version