37 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार
गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां मुसहरटोली में छापेमारी की गयी
गड़हनी.
रविवार की अहले सुबह गड़हनी एचएचओ रणवीर कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बगवां मुसहरटोली में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में मुसहरटोली के पास आहर के किनारे दर्जनों जगहों पर गड्ढे खोदकर जार में महुआ पॉश छिपाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए जवानों ने वही पर नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस को देखते ही सभी धंधेबाज फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने एक धंधेबाज को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही धंधेबाज के घर से 18 लीटर महुआ शराब भी बरामद की. धंधेबाज शिव बचन राम बगवां निवासी स्व मुनारिक राम का पुत्र है. करीब 10 जार में पॉश था, जो करीब चार सौ लीटर था. वहीं पहरपुर से भी पुलिस ने एक धंधेबाज को 19 लीटर महुआ शराब के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. धंधेबाज राजू राम पहरपुर निवासी स्व निर्मल राम का पुत्र है. बता दें कि पिछले वर्ष भी बगवां मुसहर टोली में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 50 जगहों पर जमीन के अंदर शराब बनाने को लेकर डाले गये महुआ पॉश को जमीन से निकालकर नष्ट किया था, लेकिन उस समय भी एक भी धंधेबाज पकड़ में नहीं आया था, लेकिन कुछ दिन बाद चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसमे महिला भी थी. पिछले वर्ष मुसहरटोली के कुछ लोगों ने सभी लोगों को कसम खिलायी थी की आज के बाद कोई शराब नहीं बनायेगा. कुछ दिनों तक ये नियम लागू रहा, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से शराब का धंधा चलने लगा. गड़हनी एसएचओ ने कहा कि मैं कई धंधेबाजों को चिह्नित किया हूं जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है