आरा-तरारी.
स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने तरारी विधानसभा उप चुनाव को लेकर एनडीए सह भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान हम लोगों के साथ हैंं वह भी काम करेगा. हमारा इनके परिवार से पुराना रिश्ता है. जेपी आंदोलन में हम जेल चले गए और रामविलास पासवान बाहर ही रह गये. रामविलास के लिए सारा इंतजाम हम बाहर रखे हुए थे. जब वह सांसद बनकर दिल्ली गये, उसके बाद ही चिराग पासवान का जन्म हुआ. अभी चिराग लड़का है और केंद्र में मंत्री है. इनके रहने पर एक साथ बिहार में काम होगा. तरारी की जनता से यही अपील है कि आप एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को आशीर्वाद दीजिए और इन्हें जीता कर सदन में भेजिए. नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से बिहार के लिए काम रहे हैं. इस दौरान हमसे दो बार गलती हुई है. गलत लोगों को साथ लेकर काम किया. बाद में पता चला कि वो सब काम गड़बड़ करता है.अब किसी भी प्रकार से बाएं-दाएं नहीं होगा : जो हमारा शुरू से रिश्ता है वही कायम रहेगा. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हम मंत्री रहे, वह बहुत मानते थे. जब तक गड़बड़ हुआ, अब आगे किसी प्रकार की गडबड़ी संभव नही है.राजद की सरकार में था डर का माहौल :
जब राजद की सरकार में बिहार के लोग शाम होते ही घर में कैद हो जाते थे, डर का माहौल कायम था. लोग डर के मारे घर से बाहर नही निकलते थे. वे लोग केवल मुस्लिम वोट लेना चाहते थे. मुस्लिम वोट के कल्याण के लिए कोई कार्य नही किया गया. उनकी सरकार में आए दिन हिन्दू- मुस्लिम आपस में झगड़ते थे. जब से हमारी सरकार आई ना मुस्लिम झगड़ते है़ ना हिन्दू. राजद सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क की व्यवस्था काफी लचर थी. कहीं भी आने जाने के लिए सड़क सही नहीं थी. जब हमारी सरकार आयी, तब से बिहार की सड़कें चकाचक हो गयी है. हमारी एनडीए की सरकार ने बिहार के सभी के लिए काम किये हैं. इसलिए हम आपलोग के बीच एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आये हैं.नेताओं के आगमन और भीड़ से कराहता रहा तरारी :
भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के चुनाव प्रचार में जनसभा को संबोधित करने जैसे ही तरारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लोक जनशक्ती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित दर्जनों नेता पहुंचे. लाखों लोगों की हुजुम उमड़ पड़ी. अपने चहेते नेता को देखने के लिए लोग बेचैन थे. सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ चिराग पासवान के लोग दीवाने दिखे. लाखों लोगों के आगमन पर हालात यह रही कि सभा स्थल के कई किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बाहर से आये फोर्स ने कई घंटे के मशक्कत के बाद जाम हटवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है