भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आने से किशोरी जख्मी

इलाज के लिए बिहिया के एक अस्पताल में करायी गयी भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:35 PM

बिहिया.

पूर्व मध्य रेलवे के बिहिया स्टेशन के समीप पूरब दिशा में सूर्य मंदिर के पास डाउन लाइन में 12336 भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से एक लड़की जख्मी हो गयी, जिससे ट्रेन स्टार्टर सिग्नल पर अचानक रुक गयी. इस अनहोनी को देख बिहिया कैंपिंग स्टाफ घटनास्थल पर दौड़ कर गये, तब तक उक्त गाड़ी खुलकर प्रस्थान कर गयी. वहीं जख्मी लड़की उम्र करीब 17 वर्ष को ट्रैक के अगल- बगल के रहनेवाले लोग उसे टेंपो में रखकर इलाज के लिए बिहिया हॉस्पिटल में गये. घायल किशोरी का नाम रेणु कुमारी (17 वर्ष), जो छोटकी सासाराम थाना उदंतनगर निवासी वीरेंद्र पासवान की पुत्री बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि अचानक उक्त लड़की ट्रेन के आगे आ गयी, जिससे वह जख्मी हो गयी. बिहिया थाना की महिला सिपाही द्वारा चेक करने पर घायल लड़की के पास से कुछ नहीं मिला और नहीं कोई यात्रा प्राधिकार पत्र या टिकट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version